Ramnagar: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर कस्बे में स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) में चलाए गए एक संयुक्त अभियान में 25 हेक्टेयर वन भूमि को सफलतापूर्वक अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
सीटीआर निदेशक साकेत बडोला ने बताया कि ये अभियान राज्य सरकार के राजस्व, पुलिस और वन विभागों द्वारा रविवार को तराई पश्चिम वन प्रभाग के अंतर्गत अपर कोसी वन क्षेत्र के पुछड़ी गांव में चलाया गया।
उन्होंने बताया कि पुछड़ी गांव के 52 अतिक्रमणकारियों को पिछले साल अवैध घरों से हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए थे और सार्वजनिक घोषणाएं भी की गई थीं। जब उन्होंने इसका पालन नहीं किया, तो उनके घरों को तोड़ दिया गया। अभियान के दौरान कुल 25 हेक्टेयर वन भूमि को मुक्त कराया गया।
साकेत बडोला ने बताया कि पुछड़ी गांव के कुछ अतिक्रमणकारियों के पास उत्तराखंड उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश थे और उनके निर्माण को अभियान से छूट दी गई थी।
अभियान के दौरान मौजूद रामनगर के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार ने बताया कि अभियान में बाधा डालने की कोशिश करने पर पुलिस ने लगभग 15 लोगों को हिरासत में लिया, लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।
प्रमोद कुमार ने बताया कि अतिक्रमण विरोधी अभियान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। उन्होंने ये भी बताया कि रामनगर नगर परिषद को पहले ट्रेंचिंग ग्राउंड के रूप में आवंटित की गई भूमि पर अतिक्रमण किया गया था, जिसे हटाकर नगर निगम अधिकारियों को सौंप दिया गया।