Ramnagar: उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के पास हल्द्वानी मार्ग पर रविवार को एक सांभर को बचाया गया, रामनगर वन विभाग ने कोसी बैराज के पास साभर को बचाया।
सांभर प्रजाति का हिरण मुख्य रूप से भारतीय उपमहाद्वीप और दक्षिण पूर्व एशिया में पाया जाता है। ये सांभर कुछ महीनों से इस इलाके में घूमता हुआ देखा जा रहा था।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सांभर और आम लोगों की सुरक्षा के लिए उसे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पशु बचाव केंद्र भेज दिया गया है।
वन प्रभाग रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने कहा कि “यह सांभर कई बार, कई महीनों से यहां पर दिखाई दे रहा था। सुरक्षा की दृष्टि से, हल्द्वानी रोड यहां पर पड़ता है, तो इसके अगल-बगल में घूम रहा था। कई दिन से इसकी खोज की जा रही थी। आज जब पता लगा कि ये यहां पर खड़ा है तो इसका रेस्क्यू करके इसे रेस्क्यू सेंटर भेजा जा रहा है।”
वन विभाग ने इंसानों और जंगली जानवरों को महफूज रखने के लिए अपील की है कि रिहायशी इलाके में देखे गए किसी भी जंगली जानवर के बारे में उन्हें फौरन जानकारी दें और जानवरों को कुछ भी खाने को न दें।