Ramnagar: रामनगर के हनुमान धाम में बजरंग बली के 21 रूपों के होते हैं एक साथ दर्शन

Ramnagar:  उत्तराखंड के रामनगर में श्री हनुमान धाम श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में उभरा है, स्थानीय लोगों और मंदिर अधिकारियों के अनुसार, यह दुनिया का एकमात्र मंदिर है जहां भगवान हनुमान के सभी 21 दिव्य स्वरूपों के एक साथ दर्शन किए जा सकते हैं। ये मंदिर कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के पास है। यहां आने वाले ज्यादातर लोग मंदिर में भी दर्शन करने पहुंचते हैं।

धाम के संरक्षक आचार्य विजय ने बताया कि “हनुमान जी के नौ स्वरूप हैं और 12 शक्तियां हैं, लीलाएं हैं।विश्व का ये पहला अनूठा धाम है जहां पर हनुमान जी के पूरे 21 स्वरूपों के दर्शन यहां होते हैं, इसलिए इसको हनुमान धाम कहा गया।”

हनुमान सेवा ट्रस्ट के संयुक्त महासचिव सतनाम सिंह ने बताया कि “मंदिर में पूरे भारत वर्ष से लोग आते हैं, विदेशों से लोग आते हैं और इतना ये आज विख्यात हो चुका है कि जो भी व्यक्ति उत्तराखंड में नैनीताल या जिम कॉर्बेट घूमने आता है, वो हनुमान धाम जरूर जाता है।”

इसके साथ ही श्रद्धालुओ का कहना है कि “हमारे सनातनियों का ये आस्था का केंद्र है, आप देख सकते हैं कि लोग दूर-दराज से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। हर मंगलवार को यहां विशाल रूप में भंडारे का आयोजन होता है और ये हमारे पांचवे धामों में से एक धाम है और यहां की आस्था का जो केंद्र माना जाता है, हनुमान जी की यहां जो विशालकाय जो प्रतिमा है, वो यहां की एक मुख्य प्रतिमा को यहां का मुख्य बिंदू माना जाता है, जो यहां का आस्था केंद्र है।”

यह तीर्थ धाम ‘इच्छा पूर्ति’ के नाम से भी मशहूर है। इस पवित्र स्थान पर दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं, यहां वह अटूट आस्था के साथ बजरंग बली को अपनी मुराद लिखकर देते हैं। हर साल यहां लाखों लोग आते हैं। नाम सुना था हमने हनुमान धाम का, आके बहुत अच्छा लगा, जैसा था, उससे भी मतलब कई अच्छा था, मन को सुकून मिला बहुत।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *