Ramnagar: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के जिम कॉर्बेट पार्क से सटे फाटो पर्यटन जोन, कॉर्बेट की तर्ज पर ही मशहूर जोन में शुमार है, फाटो आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि वो अब यहां पर रात्रि प्रवास और सफारी की ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं।
वन अधिकारियों के अनुसार फाटो अब उत्तराखंड के उन दूसरे पर्यटन क्षेत्रों में शामिल हो गया है, जहां बुकिंग के लिए ऑनलाइन सुविधा है। ज़ोन के नेचर गाइडों ने ऑनलाइन बुकिंग के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे पर्यटकों को अपने घरों में आराम से बुक करने की इजाजत मिलेगी और बुकिंग सिस्टम में अधिक पारदर्शिता आएगी।
अधिकारियों का मानना है कि ऑनलाइन बुकिंग में बदलाव से न केवल फाटो जोन में वन्यजीव पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि “यह हमारा काफी समय से प्रयास था कि सारे जोन जो इस क्षेत्र के हैं, वो ऑनलाइन मोड में संचालित होते हैं, केवल यही ऐसा था जोकि मैन्युअल या ऑफ लाइन मोड में था, तो आज…, हम लोग काफी समय से इसके लिए प्रयास कर रहे थे। राज्य सरकार से भी हमको इसकी परमीशन मिल गई थी। उसको अब हम आज इसको फाइनली लॉन्च कर रहे हैं और इसका वेबसाइट पोर्टल लॉन्च कर रहे हैं और आज के बाद ये ऑनलाइन मोड में ही चलेगा।”
सीनियर नेचर गाइड राजेश भट्ट ने कहा कि “बहुत सुंदर बात है कि देखिये अब पूरी दुनिया जो है टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रही है और ये भी अगर टेक्नोलॉजी से जुड़ गया तो निःसंदेह हमारे जो बहुत दूर-दूर से आने वाले पर्यटक हैं, उनके लिए बहुत सुविधाजनक हो जाएगा और दूसरी चीज क्या है कि इसमें ऑनलाइन में एक पारदर्शिता भी रहती है और एक सिस्टम भी है और उस सिस्टम के तहत जो है कोई भी व्यक्ति कहीं से भी अपना घर में बैठकर भी अपने परमिट को बुक कर सकता है।”
“ऑनलाइन प्रक्रिया तो हमेशा से अच्छी मानी गई है, जिसका विस्तार पूरे देश में हो चुका है। कॉर्बेट में जितने भी जोन हैं, जहां-जहां सफारी हैं, खाली कॉर्बेट और ये नहीं, इंडिया के 54 पार्क जो हैं वो सब के सब ऑनलाइन बुकिंग हो रही है, 54 टाइगर रिजर्व में, तो फाटों में भी होना चाहिए न, क्योंकि फाटो बड़ा पॉप्युलर हो गया, पहले से ही 50-60 गाड़ियां जा रही हैं, ऑनलाइन हो गया, वहां नाइट स्टे भी हो गया, सब कुछ ऑनलाइन हो जाए। वहां फुल डे सफारी भी स्टार्ट हो रही है। ये बहुत अच्छा फैसला है।”