Ramnagar: उत्तराखंड के रामनगर में वन विभाग ने पार्क के भीतर आगामी कॉर्बेट हेरिटेज सफारी पर्यटन क्षेत्र के लिए नेचर गाइड की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया।
वन अधिकारियों ने बताया कि आवेदनों की ज्यादा संख्या की वजह से लिखित परीक्षा करानी पड़ी, अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही रामनगर वन प्रभाग की ओर से शुरू किए जाने वाले नए पर्यटन क्षेत्र में कालाढूंगी या छोटी हल्द्वानी से पहुंचा जा सकेगा। मशहूर शिकारी एडवर्ड जेम्स ‘जिम’ कॉर्बेट का घर भी यहीं है।
क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नए पर्यटन क्षेत्र का उद्घाटन 15 दिसंबर को किया जाएगा, जिसके लिए 36 नेचर गाइडों की भर्ती की जा रही है।
डीएफओ दिगांत नायक ने कहा कि “कालाढूंगी हेरिटेज सफारी या कॉर्बेट हेरिटेज सफारी, जिसका उद्घाटन 15 दिसंबर को किया जाएगा। इसके लिए हमने नेचर गाइड की भर्ती के लिए एक परीक्षा रखी थी। पहले, हमें इतने सारे आवेदनों की उम्मीद नहीं थी, लेकिन इतने सारे आवेदक प्राप्त होने के बाद, हमने लिखित परीक्षा को डिज़ाइन किया। परीक्षा रामनगर स्थित डिग्री कॉलेज में रखे हैं।”
“कालाढूंगी से हेरिटेज सफारी एक ट्रैक है जिसके बारे में जिम कॉर्बेट ने अपनी पुस्तक में लिखा है। उसी से प्रेरित होकर इस हेरिटेज सफारी को डिजाइन किया गया है। यह 42 किलोमीटर का ट्रैक है और इसमें जंगल सफारी लगभग 20 किलोमीटर की है।”