Ramnagar: उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व का ढिकाला ज़ोन पर्यटकों का सबसे फेवरेट है। मॉनसून सीजन में बंद रहने के बाद ये जोन हाल ही में 15 नवंबर को फिर से खोला गया है। हर साल ढिकाला जोन को देखने के लिए हजारों पर्यटक पहुंचते हैं।
पर्यटक ढिकाला के पास से बह रही रामगंगा नदी के सुंदर नजारे का पूरा आनंद ले रहे हैं। कुदरत की खूबसूरती को निहारने के लिए पर्यटक नाइट स्टे भी कर रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया से जिम कॉर्बेट घूमने आई टूरिस्ट ने बताया कि वह जंगली जानवरों को देखने के लिए यहां आई हैं।
पार्क के अधिकारियों के मुताबिक जिम कॉर्बेट पार्क घूमने आने वाले पर्यटक पार्क की वेबसाइट के जरिए आसानी से दिन की सफारी और रात भर ठहरने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
पर्यटकों का कहना है कि “बहुत अच्छा लग रहा है, एकदम सुंदर जंगल है। मतलब हम शहर से आए हैं, यहां पॉल्युशन बहुत कम लग रहा है।इन्होंने बहुत अच्छे से मेंटेन करके रखा है। एकदम साफ-सुथरे और मेंटेन कॉटेज हैं।