पिथौरागढ़: जल संस्थान के खिलाफ महिलाओं ने किया डीएम कार्यलय पर प्रदर्शन, जल्द कार्रवाई की मांग

तापमान बढ़ते ही पहाड़ पेयजल समस्या से जूझने लगे हैं। यहां पेयजल व्यवस्थाओं की पोल खुलने लगी हैं। पिथौरागढ़ जिले के कुमौड़ खलगाडा़ क्षेत्र में पेयजल संकट खड़ा होने लगा है। लिहाजा परेशान महिलाओं ने सोमवार को जिला अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर पेयजल की समस्या को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर आक्रोश जताया।
बता दें कि पिथौरागढ़ जिले के कुमौड़ खलगाडा़ क्षेत्र में लंबे समय से पेयजल की समस्या से जूझ रहा है। जिससे आक्रोशित महिलाओं ने आज जिला अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर पेयजल की समस्या को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए जल संस्थान के खिलाफ आक्रोश जताया है। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि उनके क्षेत्र में लंबे समय से पेयजल की किल्लत बनी हुई है। उनका कहना है कि 5 दिन में एक बार पानी नलों में आता है। वहीं क्षेत्रवासी प्राकृतिक जल स्रोतों एवं हैंडपंपों से पानी भरने को मजबूर हैं। उनके द्वारा कई बार विभागीय अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन वहां से भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि बारबार शिकायत करने के लिए जाने पर विभागीय लोगों द्वारा उनके साथ अभद्रता की जाती है। फोन करने पर विभागीय अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *