रिपोर्ट- आसिफ हसन, डोईवाला
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा की गयी अभद्र टिप्पणी पर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है, इसी को लेकर भाजपाइयों ने डोईवाला नगर चौक पर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुवे पाक का पुतला दहन किया। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि पाकिस्तान की स्थिति पूरी तरह खराब हो चुकी है, जिसकी वजह से पाक पूरी तरह बौखलाया हुआ है, और गलत बयानबाजी कर रहा है, इसी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. जिसको लेकर पाकिस्तान का पुतला दहन किया है। वहीं उन्होंने पाकिस्तान को शख्त लहजे में कहा कि पाक अपनी हरकतों से बाज आ जाये, नही तो नतीजे अच्छे नही होंगे।