कोरोना के दो साल बाद नये शैक्षणिक सत्र शुरू होने पर गढ़वाल विश्वविद्यालय बच्चों से गुलजार नजर आ रहा है। यहां बड़ी संख्या में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों समेत बाहरी राज्यों से भी छात्र प्रवेश के लिए पहुंच रहे हैं। आगामी नवंबर पहले हफ्ते तक गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। जिसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है। आपको बता दें कि इस बार नई शिक्षा नीति के तहत केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में नये शैक्षणिक सत्र के लिए सीयूईटी यानी की कॉमन यूनिर्वसीटी एंटरेंस टेस्ट के माध्यम से प्रवेश हो रहा है। जिसकी वजह से सत्र तय समय से 2 महीने पीछे चल रहा है। हालांकि गढ़वाल विश्वविद्यालय ने अपने सत्र को 1 नवंबर से शुरू करने का निर्णय लिया है।