Nainital: क्रिसमस की पूर्व संध्या पर उत्तराखंड के नैनीताल में एक चर्च ने ‘पर्यावरण की रक्षा’ की थीम पर एक खास झांकी बनाई है।
इस झांकी का मकसद समाज को ये संदेश देना है कि प्रकृति और सृष्टि की रक्षा करना सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के प्रति हमारा कर्तव्य है।
फादर जॉन मिनोनशाह ने कहा, “आज, खासकर पहाड़ी इलाकों में इंसानों ने रिसॉर्ट वगैरह बना लिए हैं, जिससे हिमालय, वन्यजीवों और जमीन को नुकसान हो रहा है। हमने अपनी झांकी में प्रकृति को दिखाया है, जो ये संदेश देती है कि यह सब भगवान ने बनाया है और आने वाली पीढ़ियों के लिए इसकी रक्षा करना हमारा काम है।”