Nainital: नैनीताल-कालाढूंगी रोड में घटगड़ के समीप पर्यटकों से भरा टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में दो महिला पर्यटकों की टेंपो के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई साथ ही अन्य सवार बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम ने बुलडोजर की मदद से वाहन सीधा कर घायलों का बाहर निकाला, जिनको उपचार के लिए कालाढूंगी सीएचसी भेजा गया है।
घटना के बाद सीपीसी की जगदीश चंद्र ने बताया कि एचसीएल कंपनी के गाजियाबाद व अन्य क्षेत्रों के निवासी 21 पर्यटक घूमने के लिए नैनीताल आए हुए थे, देर शाम वह टेंपो ट्रैवलर से वापस लौट रहे थे। देर शाम पर्यटक वाहन घटगड़ के समीप पहुंचा ही था कि अचानक अनियंत्रित हो गया।
चालक ने वाहन पर काबू पाने का प्रयास किया, मगर सड़क किनारे पैराफिट से टकराकर वाहन पलट गया। हादसे में वाहन सवार पर्यटकों की चींख पुकार मच गई। हादसे में दो महिला पर्यटक वाहन के नीचे फंस गई। हादसा होता देख राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना के बाद पहुंची कालाढूंगी पुलिस के साथ ही एसडीएम कालाढूंगी व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। मगर वाहन पलटा होने के कारण भीतर फंसे यात्रियों को निकालने में परेशानी उठानी पड़ी। टीम ने बुलडोजर से वाहन सीधा करवाकर किसी तरह नीचे फंसे पर्यटकों को बाहर निकाला। एसओ कालाढूंगी नंदन सिंह रावत ने हादसे में बताया एटा यूपी निवासी 23 वर्षीय जया शक्या व सयोनी दूबे की मौत की पुष्टि की है।