Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल में इन दिनों गाड़ियों की कतार लगी है, भारी संख्या में श्रद्धालु कैंची धाम में प्रतिष्ठा दिवस मनाने जा रहे हैं। नतीजा ये है कि नैनीताल से मंदिर जाने वाली सड़क पर तिल रखने की भी जगह नहीं।
सोमवार को भी यही हालत थी, इस रूट पर कई किलोमीटर तक गाड़ियों की कतार लगी रही, यहां देश भर से श्रद्धालु आ रहे हैं। मंदिर में जाने के लिए भी उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
श्रद्धालुओ का कहना है कि “आते हुए हम जाम में फंस गए। हमको एक से दो घंटा लगा जब हम आए और अभी हम गाड़ी बिल्कुल पीछे पार्क करनी पड़ी है। वहां से घूमकर हम पूरा पैदल आए हैं इधर। जाम तो हम सुबह आठ बजे देहरादून से 50 किलोमीटर पीछे थे, अभी तक यहां तक पहुंचने में हमको कम से कम दो घंटे लगे हैं।
पुलिस के मुताबिक श्रद्धालुओं और छुट्टियां मनाने आए सैलानियों को देखते हुए ट्रैफिक की खास व्यवस्था की गई है, निजी गाड़ियों की संख्या कम करने के लिए विशेष बस सेवा चलाई जा रही है।
एसएसपी प्रह्लाद राय मीणा ने कहा कि “वीकेंड पे टूरिस्ट आ रहे हैं। और कैंची धाम में जितने भी दर्शनार्थी आ रहे हैं, उनके रिगार्डिंग हमने डिप्लॉयमेंट प्लान तैयार किया है। ऐसे जगह, जहां पे ट्रैफिक जाम की इशू आ रही थी, वहां पे एडिशनल फोर्स का डिप्लॉयमेंट किया है।
कैंची धाम के लिए नैनीताल शहर के लिए, दोनों के लिए हमने कैंची से और नैनीताल से शटल सेवा जो है, उनसे आवागमन करवा रहे हैं। इसके साथ ही, अब क्योंकि कैंची में आने वालों की संख्या बढ़ रही है तो भीमताल से भी हमारी सेवा शुरू हो रही है।”
प्रशासन के मुताबिक आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ेगी। नीम करोली बाबा को समर्पित कैंची धाम का प्रतिष्ठा दिवस 15 जून को है।