Nainital: कई हफ्तों के बाद नैनीताल में लौटी रौनक, पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा

Nainital: कई हफ्ते की शांति के बाद उत्तराखंड के नैनीताल में एक बार फिर रौनक दिखने लगी है। बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ी शहर का रुख कर रहे हैं। कुछ हफ्ते पहले यहां होटल खाली पड़े थे, बाजार में सन्नाटा था, सड़कें भी सुनसान थीं। ये हालात उस वक्त थे जब शहर में पर्यटन का पीक सीजन होता है।

नैनीताल में नाबालिग लड़की से रेप और पहलगाम आतंकी हमले की वजह से पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग बताते हैं कि पिछले हफ्ते से स्थिति में काफी बदलाव आया है।

देश भर से घूमने आने वाले सैलानी बताते हैं कि नैनीताल का सुहावना मौसम और खूबसूरत वादियां लोगों को काफी लुभा रहे हैं। ऐसे में इलाके के लोगों को उम्मीद है कि बड़ी संख्या में पर्यटक यहां घूमने आएंगे। मौसम अगर ऐसे ही खुशनुमा बना रहा तो स्थानीय अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लौटने लगेगी।

होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने कहा कि “30 अप्रैल 2025 को नैनीताल में एक घटना घटित हुई थी एक बच्ची के साथ मोलेस्टेशन हो गया था। उसके बाद पर्यटन में काफी इफेक्ट पड़ा था, हफ्ता भर तो उधर काफी डाउन आ गया था। सून आफ्टर पहलगाम में हुआ उसके बाद जो बॉर्डर पर टेंशन हुए तो उससे पर्यटन बहुत गिर गया 90 प्रतिशत तक पर्यटन बहुत नीचे आ गया था। अब पिछले वीकेंड से हम रिवाइवल में हैं । काफी अच्छा क्राउड नैनीताल में आया था। कैंची धाम में काफी भीड़ है। तो धीरे-धीरे अब रिवाइव हो रहा है और हम उम्मीद करते हैं कि जून के पहले हफ्ते में ये अपने चरम पर आ जाएगा।”

पर्यटकों का कहना है कि “नैनीताल इज वैरी-वैरी कूल सिटी एंड यहां का जो एटमॉस्फेयर है इट इज वैरी-वैरी गुड एंड कभी-कभी हम बादल देखते हैं, कभी बारिश आ जाती है, कभी सूरज आ जाता है तो एटमॉस्फेयर वाइज देखें और हिल्स स्टेशन वाइज देखें तो ये बहुत अच्छी जगह है।

“बहुत फाइन है। बहुत बढ़िया सिटी है। यहां का जो एटमॉस्फेयर है वो बहुत ही कूल है। हम लोग गोकुल, मथुरा से आए हैं- वहां बहुत टेंपरेचर एकदम हाई था, यहां कूल है इसलिए यहां बेटर फील हो रहा है, ना ही गर्मी लग रही है ना ही ठंडी लग रही है। यहां अच्छा लग रहा है। जैसे हल्द्वानी में बहुत ज्यादा गर्म है यहां पर उसके अकॉर्डिंग बहुत ज्यादा ठंडा है और यहां पर काफी अच्छा लग रहा है और लोग भी आए हैं तो बड़ा अच्छा लग रहा है यहां पर।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *