Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल में अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू हओ गया है और उन लोगों को नोटिस भेजे गए है, जिन्होंने भूमि पर अतिक्रमण किया है या अतिक्रमित भूमि पर घर बना लिए हैं।
अवैध निर्माण के लिए 100 से ज्यादा घरों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिनमें नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोपी का घर भी शामिल है, प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीमों ने कई इलाकों में जांच की।
नाबालिग लड़की के साथ कथित यौन उत्पीड़न के बाद पिछले दो दिनों से पहाड़ी शहर में तनाव बना हुआ है, पेशे से ठेकेदार आरोपी उस्मान को गिरफ्तार कर लिया गया है। शांति बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने बताया कि “मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आज शहर में अतिक्रमण अभियान चलाया गया था, जिसके क्रम में लोगों द्वारा कोई अवैध अतिक्रमण किया गया हो, गलत रूप से यहां पर निवास कर रहे हैं, बिना सत्यापन के तो उनकी चेकिंग अभियान चलाया गया था। सयुंक्त रूप में जिसमें प्रशासन की टीम थी, नगर निगम पालिका की टीम थी, प्राधिकरण की टीम थी तो उसमें करीब 100 से 150 लोगों को नोटिस दिए गए हैं,।
आज की तारीख में वो अतिक्रमण करते पाए गए या अवैध जो उन्होंने अपना घर बनाया है वो अवैध रूप से अपना घर बनाया हुआ है तो उसी क्रम में नोटिस उनको दिए गए हैं और तीन दिन का समय दिया गया है जवाब देने के लिए, या फिर उस अवैधता को दूर करने के लिए एक बार उसके पश्चात अगर द्वारा कोई संतोष रिप्लाई नहीं दिया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।
उधर जब हमने अभियान चलाया था तो जो आरोपी था तो उनका भी उधर मकाना पाया गया तो उनमें तो अनियमितता पाई गई तो उसको भी नोटिस दिए गए हैं।”