Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल में 25 अप्रैल देर शाम भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। ये हादसा वन निगम क्षेत्र के पास कालाढूंगी-हल्द्वानी मोटर मार्ग पर हुआ, जिससे सड़क के दोनों तरफ भीषण जाम लग गया। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, रात करीब आठ बजे हल्द्वानी की ओर से आ रही तेज रफ्तार रेसिंग बाइक की ट्रैक्टर-ट्रॉली से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में तुरंत आग लग गई। इसके बाद जलती हुई बाइक हल्द्वानी की ओर जा रही एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गई।
कुछ ही देर बाद चकलुवा की ओर से आ रही तीसरी बाइक भी आग की चपेट में आ गई। तीनों मोटरसाइकिलें आग की लपटों में घिर गईं और आग के गोले में तब्दील हो गईं। राहगीरों द्वारा पीड़ितों को बचाने के भरसक प्रयास के बावजूद आग बहुत भीषण थी, जिसमें दो व्यक्ति जिंदा जल गए। आग में उनकी मोटरसाइकिलें और मोबाइल फोन भी पूरी तरह जल गए, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया। फिलहाल उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। घायलों में हल्द्वानी के गौजाजाली निवासी नूर अहमद और उनकी पत्नी सयोदा शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि दंपति नूर की बीमार मां से मिलने के बाद मुरादाबाद से लौट रहे थे। उन्हें गंभीर चोटें आईं और शुरुआती इलाज के बाद उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटना में दो अन्य व्यक्ति जगदीश सैनी और राजू बोरा निवासी निरपानी चकलुवा को मामूली चोटें आईं हैं। दुर्घटना के कारण इलाके में लंबा जाम लग गया। पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायलों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई और यातायात जाम को कम करने का प्रयास किया।