Nainital: नैनीताल में पारंपरिक ऐपण के जरिये करवा चौथ को खास बनाने की तैयारी

Nainital: करवा चौथ का त्योहार आने ही वाला है, उत्तराखंड के नैनीताल में रहने वाली ऐपण कलाकार रंजना नेगी त्योहार को खास बनाने वाले बर्तन तैयार कर रही हैं। ऐपण उत्तराखंड के कुमाऊं की पारंपरिक लोक कला है, इसमें चावल के आटे से महीन डिजाइन बनाए जाते हैं, ये डिजाइन पर्व-त्योहारों और खास मौकों पर भी घरों के फर्श और दीवारों पर बनाए जाते हैं।

करवा चौथ की खरीदारी करने वाली महिलाएं रंजना के हुनर की तारीफ कर रही हैं, करवा चौथ खास कर उत्तर भारत में विवाहित महिलाओं का त्योहार है। वे अपने पतियों की लंबी उम्र और बेहतरी की प्रार्थना करती हैं। महिलाएं सूर्योदय से लेकर चांद उगने तक निर्जला उपवास रखती हैं। चांद देखने के बाद ही व्रत खोला जाता है, इस साल करवा चौथ 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

ऐपण कलाकार रंजना नेगी ने कहा कि “इस बार मैं करवा चौथ पर अपनी थाली कलर, दीए, छलनी, लोटा ये सब चीजें बना रही हूं। 600 से लेकर 1500 तक की रेट की मेरे पास आइट्मस बने हुए हैं। ‘कुमाऊंनी संस्कृति’ में आगे ले जाने का कार्य कर रही हूं। जो संस्कृति हमारी विलुप्त होती जा रही है उसे उजागर करने का काम कर रही हूं। देश विदेशों में भी अपनी थालियों को मैं बाहर भेज रही हूं उससे भी मेरे डिमांड आ रहे हैं काफी। नेम वाली थाली काफी ट्रेंड में चल रही है।”

खरीदारों का कहना है कि “मैं यहां रंजना नेगी से ऐपण का सारा सामान लिया है, जैसे लोटा, करवा चौथ का सामान और लक्ष्मी चौकी जो बनाई है और इनके हाथों में बहुत अच्छी सफाई है और देवी के मुखौटे भी बना रखे हैं इन्होंने और बहुत अच्छा इनके हाथ में सफाई है। लोटा लिया है, छलनी लिया है, थाली ली है और दीए लिए हैं, गमले लिए हैं। अभी मैं आई हूं रंजना के घर। जहां पर मुझे बहुत सारे ऐपण से बनी हुई चीजें मिली। जो मुझे बहुत ज्यादा पसंद आई। तो जैसे करवा चौथ के सेट्स, चौकी और श्री फल पर माता और तोरण तो ये चीजें मुझे बहुत ज्यादा पसंद आई। तो मैंने दो चार सेट्स ही ले ही लिए और एक चौकी भी खरीद ली।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *