Nainital: उत्तराखंड के रामनगर में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन साढ़े तीन महीने बंद रहने के बाद फिर से खुल गया, इलाके के विधायक ने नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर और पार्क वार्डन के साथ सफारी के लिए जीपों को हरी झंडी दिखाई।
पार्क में देश-विदेश से काफी तादात में सैलानी पहुंचे, इस दौरान विदेशी पर्यटक काफी खुश नजर आए, मध्य प्रदेश के ग्वालियर से भी कुछ सैलानी बिजरानी जोन पहुंचे। उन्होंने कहा कि वो हाथी और बाघों को देखने लिए काफी उत्सुक हैं।
पार्क अधिकारी ने बताया कि बारिश की वजह से बिजरानी जोन को 30 जून को बंद कर दिया गया था, वहीं नेशनल पार्क का ढिकाला जोन 15 नवंबर से सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा, जहां सैलानी रात के वक्त भी रह सकते हैं।
सैलानियों का कहना है कि “आज हम लोग बहुत एक्साइटेड हैं हम लोग बिजरानी जोन में आए हैं। टाइगर, हाथी और आज ओपनिंग है। होप करेंगे हम सबको मिले। टाइगर, हाथी सब चीज एनिमल वाइल्ड लाइफ देखें एन्जॉय करें, बहुत एक्साइटेड है हम सारे।”
इसके साथ ही हर साल की तरह बिजरानी जोन आज 15 अक्टूर से खोल दिया गया है, इसके लिए जो तैयारियां हैं आवश्यक तैयारियां जैसे रोड मैप अंदर कैंटीन की जो सुविधाएं होनी थी वो सुनिश्चित कर ली गई हैं। सुबह की शिफ्ट में 30 गाड़ियां और ईवनिंग शिफ्ट में 30 गाड़ियां परमिट बुक हो चुके हैं।