Nainital: रामनगर में सांवल्दे नदी में अचानक आई बाढ़ से भारी तबाही

Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में सांवल्दे नदी में अचानक बाढ़ आ गई, बाढ़ से इलाके में भारी तबाही मच गई। बाढ़ का पानी दो दर्जन से ज्यादा घरों में घुस गया, अचानक आई बाढ़ से कई घरों के सामान बह गए या कीचड़ से खराब हो गए। लोगों का कहना है कि पानी की तेज धार में दो-तीन घर भी बह गए हैं।

सायरा बानों के घर में कीचड़ के साथ पानी भर गया, तेज बहाव से घर का पूरा राशन और बाकी सामान बह गया। उनका कहना है कि तेज बहाव में बकरी और बकरी के बच्चे भी बह गए। एक और महिला ने बताया कि नदी का पानी अचानक से बढ़ा और घरों में घुस गया। वे लोग जैसे-तैसे बच्चों को लेकर बाहर गए। वे बच्चों को छोड़कर जब तक वापस लौटीं, तब तक पानी में सब कुछ बह चुका था।

रामनगर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने बताया कि वे लगभग 30-40 साल से यहां रह रहे हैं। उन्होंने सांवल्दे नदी में इतना पानी कभी नहीं देखा। नीचे के इलाकों से और तबाही की सूचना मिली है। संजय के मुताबिक अगर इलाके में पूरी रात बारिश होती रही तो बड़ी आपदा आ सकती है। उन्होंने हालात से निपटने और पीड़ितों की मदद के लिए प्रशासन से तुरंत एक्शन लेने की अपील की है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि “भइया अचानक से एकदम से पानी आया, इतनी तेज से बाढ़ आई कि निकलना मुश्किल हो गया। घर का सारा सामान बह गया। राशन पानी सब बह गया। छोटे-छोटे बच्चों को ले-लेकर पानी में से भागे। रहने का ठिकाना भी नहीं हमारा, हम कहां रहेंगे रात को बहुत परेशान हैं। हमारी मदद करो किसी तरीके से। हमारी बकरी-बच्चे सब बह गए हमारे, छोटे-छोटे बच्चे (बकरी के), राशन-पानी सब बह गया, कपड़े लत्ते सब बह गया, सारा सामान बह गया हमारा।”

इसके साथ ही कहा कि “जैसे नदी आई तो हमने अपने बच्चे भगाए जैसे-तैसे तो हम सामान पकड़ नहीं पाए और हमारा बिस्तर ये सब चला गया है। खाने-पीने का भी कुछ नहीं रहा हमारे घर में। बच्चे बिल्कुल ऐसे ही हैं, अब कहां जाए हम। न हमारा घर है और न हमें सरकार की तरफ से कुछ मिला है, हमें कुछ नहीं दिया है सरकार ने।”

वहीं रामनगर पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी “लगभग 30-40 साल मुझे रहते हुए हो गए यहां पर, लेकिन इतना पानी मैंने आज तक सांवल्दे की नदी में नहीं देखा। अचानक आज गांव वालों का फोन आया कि बहुत भारी ऊफान में जो है सांवल्दे का नाला यहां पर आ चुका है और ये नई बस्ती है। आप देख रहे होंगे कि यहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। एक-दो लोगों का घर बह गया है और लोगों का सामान पूरी तरह से बह चुका है और अभी हम लोगों से और मिलने जा रहे हैं नीचे की तरफ और तबाही मची हुई है बता रहे हैं और लगता है कि आज पूरी रात अगर बारिश हुई तो निश्चित रूप से एक भयंकर आपदा सांवल्दे जैसे क्षेत्र में आ सकती है। मैं प्रशासन से निवेदन करना चाहूंगा कि वो अतिशीघ्र इस आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचें और लोगों को तत्काल मुआवजे की राशि यहां पर दी जाए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *