Nainital: नीम करौली महाराज के धाम कैंची मंदिर में लगा भक्तों का तांता

Nainital: संत बाबा नीम करौली महाराज के धाम कैंची में लगा भक्तों का तांता- मंदिर के स्थापना पर दिवस पर आयोजित होता है भव्य मेला- बाबा के जयकारों से गुंजायमान हुई घाटी

संत बाबा नीम करौली महाराज के धाम कैंची में मंदिर के स्थापना दिवस पर भव्य मेला आयोजित हुआ, इस दौरान लाखों की संख्या में भक्तों ने बाबा जी महाराज के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किये और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया, ब्रह्ममुहूर्त में पूजा अर्चना के बाद मंदिर के कपाट भक्तों के लिये खोले गये रातभर से ही दूर-दराज से आने वाले भक्तों की कई किलोमीटर लंबी लाइन लगनी शुरु हो गई थी, हर कोई बस बाबा नीम करौली महाराज के दर्शनों को आतुर रहा और दर्शन कर पुण्य का भागी बना।

बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने मानस खंड योजना के तहत कैंची धाम को प्रमुख धार्मिक स्थलों की श्रेणी में शामिल किया है जिसके चलते यहाँ पर मान्यताओं के अनुरुप बड़ी संख्या में सालभर भक्तों का तांता लगा रहता है ऐसे में जिला और पुलिस प्रशासन की तरफ से भक्तों की सुविधा को लेकर चाकचौबंद इंतजामात किये गये हैं जगह-जगह पर फोर्स डिप्लॉय की गई है।

मंदिर समिति के मुताबिक हर साल भक्तों की संख्या में बढोत्तरी हो रही है और इस साल भी करीब डेढ़ लाख भक्तों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। कैंची धाम पहुंचे बाबा नीम करौली महाराज के पौत्र डॉ धनंजय शर्मा ने कहा कि बाबा जी का चमत्कार है कि वो भव्य अनुष्ठान की स्वयं कमान संभाल लेते हैं और उनकी ही कृपा है कि बड़ी सुगमता पूर्वक मेला सम्पन्न हो जाता है, एसएसपी प्रहलाद सिंह मीणा ने कहा मेला सफल तरीके से चले और भक्तों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसको लेकर पूरी मुस्तैदी बरती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *