Mussoorie: मखमली ठंड में मसूरी के सुंदर नजारे सैलानियों को अपनी ओर कर रहे आकर्षित पूरे देश में पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर उत्तराखंड का शहर मसूरी इस सर्दी में सैलानियों के खासे आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सूरज के निकलने से ढलने तक दून घाटी के ऊपर का मनमोहक लालिमा लिए सुंदर नजारा फोटोग्राफरों और प्रकृति प्रेमियों को अपनी ओर खींच रहा है।
यहां कई लोग क्षितिज पर ‘शीतकालीन रेखा’ को देखकर हैरान हैं, वहीं कुछ सैलानियों का कहना है कि बादलों और कोहरे के कारण नजारा थोड़ा धुंधला नजर आ रहा है।
यहां आने वाले सैलानी न केवल मनमोहक ‘शीतकालीन रेखा’ देख रहे हैं, बल्कि प्रदूषण मुक्त ताजी हवा में सांस भी ले रहे हैं, जो उन्हें दिल्ली सहित तमाम दूसरे शहरों में फैली स्मॉग से राहत दे रही है।
मसूरी ठंडी हवा, मनमोहक नजारों और क्षितिज पर छाई जादुई ‘शीत रेखा’ के साथ मौसम बदलाव के लिए अभी भी पसंदीदा शहरों में से एक है। सैलानी यहां के नजारों को अपनी यादें में कैद कर रहा हैं। पहाड़ों की रानी इस मौसम में और भी ज़्यादा खूबसूरत नजर आ रही है।
आकाश खन्ना, सैलानी “यहां का बहुत अच्छा नजारा है। इस समय जो हालत हो रही है दिल्ली एनसीआर की पॉल्यूशन से, हम पूरे रास्ते देखते-देखते आ रहे थे कि जब हरिद्वार पहुंचे, ऋषिकेश, देहरादून कि एक्यूआई कितना है और कितना कम हो रहा है तो यहां तो बहुत अच्छा है दिल्ली के कंपेरिजन में सब कुछ क्लीयर भी है। विंटर लाइन भी बहुत अच्छा है मतलब मौसम यहां का बहुत अच्छा है दिल्ली के कंपेरिजन में, एक्यूआई भी बहुत कम है यहां का।”
“यहां बहुत अच्छा, खूबसूरत नजारा है, हम लोग स्पेशियली इसे देखने आए हैं यहां पे और बाकी हम जैसे रास्ते में देखते आ रहे थे कि काफी अच्छे व्यूज थे। यहां पर देखना हमने, काफी अच्छा लगा।”