Mussoorie: मसूरी-देहरादून मुख्य मार्ग पर गलोगी के पास उस वक्त भारी अव्यवस्था फैल गई जब एक जेसीबी मशीन अचानक खराब हो गई और पूरी सड़क को अवरुद्ध कर दिया। दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लेकिन यह महज एक ट्रैफिक समस्या नहीं रही, जल्द ही यह एक राजनीतिक टकराव में बदल गई।
इस अव्यवस्था में यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल भी फँस गए, जो अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ देहरादून में प्रस्तावित विरोध-प्रदर्शन में भाग लेने जा रहे थे, लेकिन छुनाखाला बैरियर पर उन्हें पुलिस ने रोक लिया।
गुस्से में आए यमनोत्री विधान सभा के विधायक संजय डोभाल ने खुद पुलिस द्वारा लगाए गए बैरियर को हटाने की कोशिश की, जिस पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका। इसी बीच विधायक और पुलिस के बीच काफी तीखी बहस हुई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी और सड़क पर जाम के बीच ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।
संजय डोढियाल ने खुलकर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि धामी सरकार हमारे विरोध प्रदर्शन से डर गई है। यह सब एक सोची-समझी साज़िश है ताकि हमें देहरादून पहुँचने से रोका जा सके। यह लोकतंत्र की हत्या है। वहीं मसूरी पुलिस ने कहा कि यह कदम जनहित में उठाया गया था ताकि गलोगी के पास स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। लेकिन विधायक और कार्यकर्ता इस सफाई से संतुष्ट नहीं हुए