Monsoon: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें अगले चार से पांच दिनों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
मौसम विभाग ने लोगों को यात्रा करते समय सतर्क रहने की भी चेतावनी दी है, अलर्ट को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने सोमवार को सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रखने का आदेश दिया है।
आईएमडी बिक्रम सिंह ने बताया कि “अगले चार पांच दिन में मैं कहूंगा कि गढ़वाल क्षेत्र में इसमें अच्छी बारिश रहने वाली है। आप ऐसा कह सकते हैं ज्यादातर जगहों में गढ़वाल क्षेत्र में अगले तीन से चार दिन है इसमें बारिश रहेगी हल्की से मध्यम साथ में जो भारी बारिश है या बहुत भारी बारिश है वो भी आपको इक्का-दुक्का मिलती रहेगी।
तो अगर चार पांच दिन लगातार एक्टिविटी हो रही है,तो मैं ये कहूंगा बल्कि कि जो गढ़वाल के हमारे ज्यादातर डिस्ट्रिक हैं उनमें एक्टिव मानसून जो है, मैं कहूंगा कि अगले चार पांच दिन वो रहने वाली है। हालांकि जो डिस्ट्रिक बिरिया कुमाऊं जिलों के डिस्ट्रिक हैं उनसे लगे उनमें इतनी एक्टिविटी नहीं दिख रही है।”
इसके साथ ही कहा कि “ऑरेंज जो वॉर्निंग है गढ़वाल जिलों के लिए अगले तीन चार दिन में रहेगा। बाकी हां कुमाऊं क्षेत्र में उसमें इतनी एक्टिविटी नहीं है। इक्का-दुक्का ही जैसे मैंने बताया आने वाले दिनों में होंगे। तो उसमें येलो तक आप कह सकते हैं वॉर्निंग का स्तर रखा जाएगा।
इस तरह की स्थिति है तो कहीं न कहीं आप देखेंगे लगातार बारिश की वजह से जो रास्ते में जो लैंडस्लाइड है वो देखने को मिलेगा। बंद होंगे थोड़ा और नदी तटों पर जल स्तर बढ़ने वाला है। जो लोग हैं आवागमन कर रहे हैं उनको काफी सतर्क होकर आवागमन करना चाहिए।”