Maryada Operation: रुद्रप्रयाग पुलिस ने ‘मर्यादा ऑपरेशन’ के तहत केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान सिगरेट और शराब पीने वाले टूरिस्टों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। गुप्तकाशी के एसपी हर्षवर्धनी सुमन ने कहा कि मर्यादा ऑपरेशन’ के तहत हम उन टूरिस्टों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं, जो सिगरेट और शराब पी रहे हैं। वहीं नशीली दवाओं का सेवन करने वालों पर भी सख्त एक्शन लिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पुलिस उनसे जुर्माना भी वसूल रही हैं, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 10 मई को केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिरों के कपाट खुलने के साथ शुरू हुई और उसके बाद 12 मई को बद्रीनाथ के कपाट खुले।
गुप्तकाशी डीएसपी हर्षवर्धनी सुमन ने कहा कि “ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत,जिन यात्रियों द्वारा ध्रूमपान किया जा रहा है, शराब का सेवन किया जा रहा है, तंबाकू का सेवन किया जा रहा है, किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का अगर सेवन किया जा रहा है। उनके विरूद्ध हम कठोर कार्रवाई कर रहे हैं। रेगुलरली हम लोग सोनप्रयाग क्षेत्र में जो हमारा यात्रा रूट हैं, ट्रैक रूट में और जो केदारनाथ मंदिर परिसर है उसके चारों ओर अभियान के अंतर्गत रोजाना हम चलानी कार्रवाई कर रहे हैं, साथ ही मैं अनुरोध करूंगी कि जितने भी हमारे यहां तीर्थ यात्री आएं है वो धाम की गरिमा बनाएं रखें और किसी तरह की हुड़दंग और नशा आदि का सेवन ना करें और हमारा जो धाम है उसकी पवित्रता को मेंटेन करें।