Khatima: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने गृह क्षेत्र खटीमा में पहुंचे, उन्होंने आमजनता से लोहियाहेड सीएम कैंप कार्यालय में मुलाकात की। इस अवसर पर सीएम धामी ने आमजन की समस्याओं को जहां सुना वही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश भी दिए।
इससे पहले सीएम धामी ने नगरा तराई निज आवास से सीएम ने 06 बायो शौचालयों को हरी झंड़ी दिखाकर चंपावत को रवाना किया। मुख्यमंत्री धामी की प्रेरणा से रेकिट एवं प्लान इंडिया की ओर से ‘ एक कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल की गई है।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य पूर्णागिरी मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन के आलोक में स्वच्छता और जन स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। रेकिट संस्था ने जिला प्रशासन चंपावत को CSR के अंतर्गत पूर्णागिरि मेले के लिए मोबाइल टॉयलेट वैन उपलब्ध कराए हैं, इन छह वैनों में चार महिला और चार पुरुष शौचालय के साथ-साथ दो चेंजिंग रूम भी हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री धामी के द्वारा फ्लैग ऑफ कर चंपावत को रवाना किया गया।
खटीमा में पूर्णागिरि मेले के लिए CSR के अंतर्गत रेकिट एवं प्लान इंडिया की ओर से प्रदान की गई मोबाइल टॉयलेट वैन्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वैन्स को पूर्णागिरि मेले के दौरान विभिन्न स्थलों पर तैनात किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ एवं सुरक्षित सुविधा मिल सके।
राज्य में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए हमारी सरकार द्वारा अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इसी दिशा में सरकार के साथ-साथ निजी संस्थान भी आगे आकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहे हैं, जो कि अत्यंत सराहनीय है।