प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियों में जुटा हुआ है। केदारनाथ मंदिर को 12 क्विंटल गेंदे सहित अन्य फूलों से सजाया जा रहा है, जबकि मंदिर परिसर से दो सौ मीटर आगे तक बैरिकेटिंग की जा रही है। चार दिनों से डीएम मयूर दीक्षित भी केदारनाथ धाम में तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुरक्षा गार्ड भी धाम पहुंच गये हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानी 21 अक्टूबर को केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ धाम आगमन को लेकर जिला प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है। प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों के मद्देनजर प्रदेश के आला अधिकारी केदारनाथ धाम पहुंचने लगे हैं। इसके साथ ही पीएमओ के सुरक्षा अधिकारियों का भी धाम में पहुंचना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर केदारनाथ धाम पहुंचकर दर्शन और पूजन करेंगें, और 9 बजे सोनप्रयाग-केदारनाथ रोप-वे का शिलान्यास करने के बाद 9 बजकर 10 मिनट पर शंकाराचार्य समाधि के दर्शन करेंगे। इसके बाद 9 बजकर 25 मिनट पर मंदाकिनी आस्था पथ का निरीक्षण करने के साथ ही मजदूरों से बातचीत करेंगे. और फिर पीएम मोदी 9 बजकर 45 मिनट पर सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और यहां भी मजदूरों से मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे।यह पीएम मोदी का छठवां दौरा है और वे केदारनाथ धाम सहित केदारनाथ घाटी के चहुंमुखी विकास के लिए नयी सौगात देने वाले हैं।