Kedarnath By-Election: केदारनाथ विधानसभा सीट पर कल होने वाले उपचुनाव के लिए केदारनाथ विधानसभा को 2 जोन , 27 सेक्टर में विभाजित किया गया है और पूरी विधानसभा में 133 मतदान केन्द्रों पर 90 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
केदारनाथ विधानसभा में कल होने वाले विधानसभा उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस सहित कुल 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन को सुव्यवस्थित, पारदर्शिता व निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए 7 पोलिंग पार्टियां सीमांत क्षेत्रों के लिए रवाना हो गयी थी और शेष 166 पोलिंग पार्टियां आज अगस्तमुनी क्रीड़ा भवन से अपने गंतव्यों के लिए रवाना हो गयी है ।