Kedarnath: केदारनाथ धाम की यात्रा पर मानसून सीजन का असर पड़ा है, जुलाई-अगस्त के महीनों में यात्रा पूरी तरह से चरमरा गई थी, जो की सितम्बर में भी जारी है, पांच सितम्बर तक यात्रा बंद है। केदारनाथ की चोटियों पर बर्फ गिर रही है। धाम में बारिश होने का सिलसिला जारी है।
बारिश व बर्फबारी से धाम में ठंड भी अधिक बढ़ गयी है। बिना भक्तों के बाबा केदार का परिसर सुनसान पड़ा हुआ है। इस मानसून में स्थानीय लोगों का कारोबार भी पूरी तरह से ठप हो गया है।
केदारघाटी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी ने कहा कि यात्रा बंद होने से यात्रा पड़ावों में सन्नाटा पसरा हुआ है। व्यापारियों के होटल, लॉज खाली पड़े हुए हैं। बिगड़ते मौसम ने यात्रा को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर भी जगह-जगह खतरा मंडरा रहा है तो सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच राजमार्ग पर भूधंसाव जारी है।
केदार घाटी सहित विभिन्न इलाको मे विगत कई दिनो से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। रूद्रप्रयाग – गौरीकुंड नेशनल हाईवे पर बांसवाडा मे लगातार भूस्खलन होने से हाईवे पर आवागमन बार – बार बाधित होने से क्षेत्र का तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित हो गया है और तीर्थ व पर्यटन स्थलो मे सन्नाटा परसने लगा है।
मन्दाकिनी नदी के किनारो भूस्खलन होने से दर्जनो गांव खतरे की जद मे आ गये है । मूसलाधार बारिश के कारण हाईवे सहित लिंक मोटर मार्गो पर सफर करना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है ।
केदारनाथ धाम की चोटियों पर बर्फबारी..#Uttarakhand #Kedarnath #Snowfall #HeavyRainfall #Rainalert #CharDham pic.twitter.com/w11UoBKDXl
— Tikhee Mirchi (@tikhee_mirchi) September 4, 2025