इस साल केदारनाथ विस की विधायक शैलारानी रावत के निधन से यह सीट खाली हो गई थी, जिसके लिए आज मतदान हो रहा है, केदारनाथ विधानसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया है, शाम छह बजे तक वोटिंग हुई।
58.25 फीसदी मतदान
केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में शाम 5 बजे तक 58.25 प्रतिशत मतदान हो चुका है, कई बूथों पर अभी भी मतदाताओं की लाइन लगी हुई है।
महिला मतदाता
केदारनाथ विस में महिला मतदाता हमेशा से निर्णायक रहे हैं, साल 2002 से 2022 तक हुए विस चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक रही है।
मौसम साफ होने के कारण विशेषज्ञों ने कुल मतदान प्रतिशत ठीक रहने का अनुमान जताया, तो कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत और बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने भी वोट डाला।
कुल 173 पोलिंग बूथों पर हो रहे मतदान को लेकर केदारनाथ सीट से 6 प्रत्याशी मैदान में है। जिसमें भाजपा आशा नौटियाल, कांग्रेस मनोज रावत, उक्रांद आशुतोष भंडारी, पीपीआई(डेमोक्रेटिक)प्रदीप रोशन रूडिया, निर्दलीय त्रिभुवन चौहान व कैप्टेन आरपी सिंह चुनाव मैदान में है।