Kedarnath: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है, केदारनाथ धाम जा रहे 2500 से ज्यादा तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू किया, तीर्थयात्री रात भर हुई मूसलाधार बारिश की वजह से आई बाढ़ में फंस गए थे। सुबह पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं।
अधिकारी ने कहा कि उन्होंने गौरी कुंड से सोनप्रयाग तक लगभग 1500 लोगों रेस्क्यू किया, 550 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया और बाकी को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है। अधिकारियों ने कहा कि रात भर हुई बारिश की वजह बाढ़ आ गई और कई नदियां उफान पर आ गईं। इससे चौदह लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा घायल हो गए।
तीर्थयात्रियों का कहना है कि “बाढ़ आई उसके बाद हम लोग वहां से भागे, ऊपर किसी तरह शरण लिया और रातभर पड़े रहे और सुबह एनडीआरएफ की टीमें आई और उन्होंने बहुत लगन से बहुत अच्छा काम किया,हर आदमी का रेस्क्यू अच्छे से किया। तहे दिल से हम लोग उनका धन्यवाद करते हैं।”
रिलीफ और रेस्क्यू टीम के अधिकारियों का कहना है कि “गौरी कुंड से सोनप्रयाग के बीच हमने 1500 लोगों का रेस्क्यू कर दिया है और एयरलिफ्ट से हमने लगभग 550 के बीच लोगों का रेस्क्यू कर दिया है और 500 से ज्यादा लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है।”