Kedarnath: उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद सड़कें टूटने की वजह से कई तीर्थयात्री रुद्रप्रयाग और सोनप्रयाग में फंस गए। गुरुवार को एसडीआरएफ की टीमों ने रास्ते में फंसे तीर्थयात्रियों को बचाया। भीमबली गदेरा में बादल फटने से केदारनाथ मार्ग बंद हो गया, जिससे करीब 30 मीटर इलाका तबाह हो गया। 150 से 200 तीर्थयात्री फंस गए और आवाजाही बंद हो गई।
सोनप्रयाग मेन मार्केट के पास नदी कटाव और पहाड़ी दरकने से सड़क का बड़ा हिस्सा बह गया है। इसी तरह गौरीकुंड, जंगल चट्टी और भीमबली के बीच, भीमबली पुलिस चौकी से आगे और लिनचोली समेत कई जगहों पर सड़कें टूट गईं।
केदारनाथ मार्ग पर सोनप्रयाग और भीमबली के बीच सड़क पर फंसे तीर्थयात्रियों को एसडीआरएफ की टीमों ने दूसरे रास्तों से सुरक्षित निकाला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल जिलों के आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा कर सकते हैं।
राज्य में भारी बारिश की वजह से मकान ढहने, इलाकों में बाढ़ आने और कई नदियों में जलस्तर बढ़ने की कई घटनाएं हुईं। इन घटनाओं में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत सात लोगों की मौत हो गई और कई कई घायल हो गए।