Kedarnath: केदारनाथ धाम में इस साल एक महीने के अंदर सात लाख 66 हजार 818 तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर नया रिकॉर्ड बनाया है, केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या पहली बार साढ़े सात लाख के आंकड़े के पार पहुंच गई है।
देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है, यात्रा के सभी पहलुओं की बारीकी से निगरानी की जा रही है।
केदारपुरी में तीर्थयात्रियों के लिए मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं।