11 वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ पुरी के क्षेत्र रक्षक भैरवनाथ के कपाट कल शनिवार को विधि -विधान और वेद ऋचाओं के साथ शीतकाल के लिए बन्द किये जायेंगे। केदार पुरी के क्षेत्र रक्षक भैरवनाथ के कपाट केदारनाथ धाम की तर्ज पर खोलने और बन्द होने की परम्परा पुरानी है। बता दें कि केदार पुरी के क्षेत्र रक्षक भैरवनाथ का पावन मन्दिर केदारनाथ धाम से लगभग 1 किमी की दूरी पर सुरम्य मखमली बुग्यालों के मध्य एक पहाड़ी पर विराजमान है।