Kashipur: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती अवसर पर आज उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में आयोजित शहरी विकास सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश भर से जुटे निकाय के महापौर, अध्यक्षों और संबंधित अधिकारियों को संबोधित करते हुए धामी ने कहा कि उत्तराखंड लगातार विकास के नए नए आयाम स्थापित कर रहा है और आज के इस सम्मेलन के जरिए जो समन्वय स्थापित होगा उससे राज्य को और गति मिलेगी।
काशीपुर में उत्तराखंड शहरी विकास विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त निकायों के अध्यक्षों और उनसे जुड़े अफसरों के साथ सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग स्थानों से पहुंचे निकाय अध्यक्षों ने अपने अपने क्षेत्रों में कराए जा रहे कार्यों को साझा किया। उन्होंने अपने क्षेत्रों में और बेहतर प्रदर्शन करने में सामने आने वाली रुकावटों को भी रखा।
वहीं इस दौरान कार्यक्रम में प्रतिभाग करने को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून से हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर स्टेडियम काशीपुर पहुंचे, मुख्यमंत्री काशीपुर स्टेडियम से कार द्वारा प्रस्थान कर होटल अनन्या काशीपुर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य गठन के रजत जयंती वर्ष समारोह की श्रंखला में आयोजित शहरी विकास सम्मेलन को संबोधित किया और उपस्थित निकाय अध्यक्षों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहां की राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर इसे हम रजत जयंती के तौर पर तमाम श्रृंखलाओं का आयोजन कर रहे है, सभी निकाय अपने अपने स्थानों पर भी रजत जयंती समारोह का आयोजन करें।
अपने संबोधन के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मोबाइल डिजिटल एजुकेशन वाहन व नगर निगम काशीपुर की 14 नई कूड़ा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहां की आज के सम्मेलन में उपस्थित सभी निकाय प्रतिनिधि अपने अपने सुझाव और अनुभवों को साझा करेंगे जिसके बाद हम आने वाले सुझावों के आधार पर नीति बनाते हुए विकास को गति देने का काम करेंगे, निसंदेह आज का सम्मेलन सूबे की प्रगति के लिए मील का पत्थर साबित होगा।