Kanwar yatra: ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कॉवड़ यात्रियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। खाड़ी-जाजल के पास तीव्र मोड़ पर ताछला के पास सड़क पर ही पलट गया, वाहन ऋषिकेश से चंबा की ओर जा रहा था।
ट्रक में चालक व क्लीनर सहित कुल 21 यात्री सवार बताए जा रहे थे, इस हादसे में तीन कावड़ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, बाकी 16 यात्रियों का इलाज नरेंद्र नगर स्थित जिला सुमन चिकित्सालय में चल रहा है,
जिलाधिकारी टिहरी निकिता खंडेलवाल और एसएसपी आयुष अग्रवाल यात्रियों का हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल में पहुंचे, जहा चिकित्सकों को टीम को उचित इलाज के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि बुलंदशहर सिकंदराबाद की कावड़ यात्रियों कि यह टीम गौमुख में भंडारा आयोजित के मकसद से गंगोत्री धाम को जा रहे थे।
गनीमत यह रही कि मोड पर ट्रक यदि गहरी खाई में गिरता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। रेस्क्यू के लिए SDRF, पुलिस, स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू कर घायलों को 108 के जरिए सुमन चिकित्सालय नरेंद्र नगर पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
SDRF द्वारा मौके पर सर्चिंग की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी व्यक्ति वाहन में फंसा न हो।
सीएम ने जताया दुख-
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर गहरा दुख जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तुरंत और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है ताकि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा सके।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर जाजल फकोट के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं, घायलों को हर संभव उपचार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है।”