Kanwar Mela: उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों की सुविधा के लिए व्यापक बंदोबस्त किए हैं। कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है, यात्रियों के लिए किए गए इंतजामों में यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य शिविर लगाना भी शामिल है।
जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती की है। इसके अलावा शहर के अंदर जाने वाले हर रास्ते पर पुलिस चौकियां बनाई गई हैं, सड़कों पर सिर्फ कांवड़ियों की आवाजाही के लिए कॉरिडोर बनाए गए हैं, ताकि उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े।
प्रशासन की तरफ से हर जरूरी बंदोबस्त किए गए हैं। हालांकि कुछ कांवड़ियों ने जरूरी सामानों और खाने की कीमत ज्यादा होने की शिकायत की, कांवड़ यात्रा सालाना आयोजित होती है। शिव भक्त या कांवड़िये गंगा नदी से जल लेकर अपने-अपने शहरों के शिव मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ाते हैं।
स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण पांडेय ने बताया कि “यहां पर व्यवस्था में आज हमारा शुरुआत हो चुका है। सुबह से हमारा ये कैंप लगा है। कंटेनर वाले भी कैंप लगे हुए हैं और इसमें हर प्रकार की दवाईयां, ऑक्सीजन और लोगों को जो चोट लग जाती है, उसके लिए है। हमारे पास में चक्कर खाके आ रहे हैं, गैस, उल्टी या हर प्रकार की दवाईयां हमारे पास अवेलेबल हैं।
अभी तक हमारी ओपीडी भी 25-30 जा चुकी है, दो बजे से हमारा पूरा सेट अप पहले दिन तैयार हुआ। उसके बाद से, हमने अपना सेट अप चालू करने के बाद से अब तक जो पेशेंट आए हैं, 25-30 आए हैं। तो उसमें चोट वाले आ रहे हैं, जनरली जो पेशेंट आ रहे हैं, जिनके पांव जनरली छिल जा रहे हैं, या उनको मोच आ रही है या पांव सूज जा रहा है।”