Kainchi Dham: विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करोली महाराज के धाम का 15 जून का स्थापना दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा, मंदिर क्षेत्र में किसी प्रकार की अवस्था ना हो इसके लिए मंदिर क्षेत्र में एसटीएफ और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती की गई है।
वही कैंची धाम क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने धाम क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कैंची धाम के स्थापना दिवस के मौके पर धाम में लगने वाली भीड़ को देखते हुए कैंची धाम क्षेत्र को वाहनों के लिए जीरो जोन घोषित कर दिया गया है, इसके अलावा पुलिस वालों को अलग-अलग सेक्टर बनाकर कैंची धाम क्षेत्र में तैनात किया है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो।
वही कैंची धाम पहुंचे श्रद्धालु बाबा के दर्शन का अति प्रसन्न नजर आए जयपुर से नैनीताल पहुंची अक्षिता महिला भक्त का कहना है की पहली बार बाबा के दर्शन कर शांति का एहसास हुआ जिसके बाद वह 20 दिन में दूसरी बार बाबा के दर्शन करने जयपुर से कैंची धाम पहुंची है।
बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी कैंची धाम में 15 जून 2025 को प्रसिद्ध भंडारे का आयोजन किया जाएगा. जहां एक लाखों लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं. कैंची आश्रम में हनुमानजी और अन्य मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा 15 जून को अलग अलग वर्षों में की गई थी. इस तरह से 15 जून को प्रतिवर्ष प्रतिष्ठा दिवस के रूप में मनाया जाता है।