राजस्थान सरकार में उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री एवं कोटपुतली से विधायक राजेंद्र सिंह यादव के राजस्थान और उत्तराखंड स्थित घर और फ्लोर मिल पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा में आईटी की टीम ने यादव फूड्स फ्लोर मिल और आवास विकास स्थित उनके घर पर एक साथ छापा मारा।
बताया जा रहा है कि मंत्री के 53 ठिकानों पर आईटी की रेड पड़ी है। इसमें जयपुर, उत्तराखंड के ठिकाने शामिल है। राजेंद्र यादव के किच्छा आवास और सुबह यादव फूड्स के नाम से संचालित फैक्ट्री में आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की। आयकर विभाग की टीम आज सुबह लगभग 8 बजे पांच वाहनों में सवार होकर फैक्ट्री और आवास पहुंची। तब से लगातार छापेमारी की कार्रवाई जारी है। छापेमारी के दौरान लोकल पुलिस को शामिल नहीं किया गया है।