IMA POP: भारतीय सैन्य अकादमी में आयोजित परेड में 419 भारतीय और 9 मित्र देशों के 32 जेंटलमैन कैडेट्स समेत कुल 451 कैडेट्स पास आउट हुए। इसके साथ ही 9 मित्र राष्ट्रों के 32 कैडेट भी ट्रेनिंग पूरी कर बने अफसर। ये भविष्य में अपने देश की सेनाओं की कमान संभालेंगे, विदेशी कैडेट्स को मिलाकर भारतीय सैन्य अकादमी से इस बार पास आउट होने वाले जेंटलमैन कैडेट्स की कुल संख्या 451 रही। आईएमए की पासिंग आउट परेड में कैडेट ने अपना तन, मन और जीवन देश को समर्पित करने की शपथ ली।
श्रीलंका के सेना प्रमुख रिव्यूइंग ऑफिसर, जनरल बीकेजीएम लसंथा रोड्रिगो बतौर मुख्य अतिथि हुए परेड में शामिल,बता दें कि जनरल रोड्रिगो IMA से 1990 के पास हाउट हैं।
भव्य पासिंग आउट परेड में श्रीलंका के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासंथा रोड्रिगो ने बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर शिरकत कर परेड की सलामी ली। इसके बाद कंपनी सार्जेंट मेजरों ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी जगह संभाली। 6 बजकर 42 मिनट पर एडवांस कॉल के साथ कैडेट्स कदमताल करते हुए परेड मैदान में पहुंचे। श्रीलंका के सेना प्रमुख ने परेड का निरीक्षण कर कैडेट्स का हौसला बढ़ाया। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित भी किया गया।
आईएमए की पासिंग आउट परेड के दौरान बेस्ट कैडेट और कंपनी को मिलने वाले सम्मान का सबको इंतजार रहता है। इस बार भी जब इसकी घोषणा की गई तो आईएमए देहरादून का परेड समारोह स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस दौरान स्वॉर्ड ऑफ ऑनर और गोल्ड मेडलिस्ट के नाम घोषित किए गए, अनिल नेहरा को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर मिला।