होली पर ऑन कॉल रहेंगे सर्जरी से जुड़े विशेषज्ञ, अलर्ट पर अस्पताल

होली पर्व को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अगले दो दिन के लिए अलर्ट पर रखा है। होली खेलने के दौरान मारपीट की घटनाओं और हादसों में घायल होलियारों को तत्काल इलाज मिल सके इसके लिए अस्पताल की इमरजेंसी सेवाओं को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं दून मेडिकल कॉलेज ने होली को देखते हुए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। होली पर्व पर दुर्घटना से घायल होने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन की ओर से डॉक्टर हेमा सक्सेना को इमरजेंसी हेड नियुक्त किया है।
दून अस्पताल समेत सभी तीनों सरकारी अस्पतालों में घायलों को तत्काल इलाज की सुविधा मिल सके इसके लिए हड्डीरोग, त्वचारोग नेत्ररोग विशेषज्ञों के साथ में इमरजेंसी मेडिकल अफसरों की तैनाती की जा रही है। उधर, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज की ओर से दून अस्पताल के इमरजेंसी में रोस्टरवार डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जा रही है। इस बार ऑर्थोपेडिक, सर्जरी से जुड़े विशेषज्ञ ऑन कॉल रहेंगे। ताकि जरूरत पड़ी तो इमरजेंसी ओटी भी तैयार रहेगी, ताकि होली के दिन हेड इंजरी, चोट लगने वाले मरीजों का इलाज हो सके। उन्होंने कहा कि होली को देखते हुए ओटी स्टाफ को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी चिकित्सकों को सतर्क रहने को कहा गया है। किसी भी समय जरूरत पड़ने पर उनको अस्पताल बुलाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *