Hemuknd sahib : 22 मई को ऋषिकेश से होगी पंज पयारों की अगुवाई, यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

 

Hemuknd sahib : 22 मई को ऋषिकेश से होगी पंज पयारों की अगुवाई, यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है। चारों धामों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। वहीं अब हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारी भी जोरों शोरों से चल रही है। बता दें कि यात्रा का आगाज 22 मई को ऋषिकेश से पंचप्यारों की अगुवाई में होगी। यात्रा के शुरुआती दिनों में प्रतिदिन 3500 यात्री ही दर्शन कर सकेंगे। हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

रोजाना 3500 यात्री ही कर सकेंगे दर्शन

राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमैंट ट्रस्ट ने जमीनी हालात को देखते हुए 3500 यात्री प्रतिदिन श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन कर सकेंगे की सीमा निर्धारित की है। बर्फ पिघलने के बाद यात्रियों संख्या बढाने पर विचार विमर्श किया जाएगा।

अटलाकोटी हिमखंड तक ही जाएंगे घोड़े-खच्चर

गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि फिलहाल घोड़े-खच्चर हेमकुंड से अटलाकोटी हिमखंड तक ही जाएंगे । यहां से आगे यात्रियों को पैदल ही यात्रा करना पड़ेगी। अटलकोटी हिमखंड में पगडंडी बनाकर रास्ता सुचारु किया गया है। बर्फ पिद्यलने के साथ इस रास्ते पर हिमखंड काटकर बैठाना का कार्य जारी रहेगा। यहां पर एसडीआरएफ की आवाजाही में देखरेख होगी। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में कपाट खुलने को लेकर गुरद्वारे की टीम हेमकुंड पहुंच चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *