सोशल मीडिया पर अक्सर आपने नौजवानों को हैरतअंगैज कारनामे करते जरूर देखा होगा लेकिन धर्मनगरी हरिद्वार से ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपने दांतों तले उंगली दबा लेंगे। इस वीडियो में कोई जवान युवक-युवती नहीं बल्की एक 80 साल की दादी अम्मा है, जो हर की पौड़ी पर पुल से छलांग लगाकर तैर रही हैं। जिसके बाद दादी का वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी बना हुआ है।
धर्मनगरी 80 वर्षीय वृद्ध महिला के द्वारा हर की पौड़ी पर पुल से छलांग लगाकर तैरने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला उप पुल से छलांग लगाकर तैरते हुए देखकर आप भी दंग रह जाएंगे अपने दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे।
वीडियो हरिद्वार के हरकी पैड़ी का है, जिसमें 80 वर्षीय वृद्ध महिला पुल से छलांग लगाकर तैरती हुई भी नजर आ रही है। 80 साल की दादी हरियाणा के जिंद की रहने वाली बताई जा रही हैं। दादी की छलांग और तैराकी देखकर यह तो साफ जाहिर है कि वह इसमें माहिर हैं, इसलिए उन्होंने एक दो बार नहीं बल्कि कई बार गंगा के पुल से छलांग लगाई। उम्र के इस पड़ाव में भी इतना हौसला और इतनी ताकत अपने आप में एक मिसाल कायम करती है। उम्र के इस पड़ाव में जहां बिस्तर से उठना भी मुश्किल हो जाता है, वहीं पुल से छलांग लगाकर 80 साल की दादी हर की पौड़ी की गंगा में तैरती नजर आ रही है।