Harish Rawat: सीबीआई कोर्ट से पूर्व सीएम हरीश रावत को इस मामले पर नोटिस हुआ जारी

Harish Rawat:  उत्तराखंड के चर्चित स्टिंग मामले को लेकर आज सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई, जिस पर पूर्व सीएम हरीश रावत और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के साथ ही सभी संबंधित पक्ष वॉइस सैंपल देने का नोटिस जारी किया गया है।

सीबीआई कोर्ट से हरीश रावत को झटका लगा है, कोर्ट के फैसले के बाद अब हरीश रावत और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को वॉयस सैंपल देने होंगे। सीबीआई ने सभी संबंधित पक्ष को वॉयस सैंपल देने का नोटिस जारी किया है।

Harish Rawat:  Harish Rawat:  

हरीश रावत के अधिवक्ता ने इस मामले पर बताया कि सीबीआइ कोर्ट ने स्टिंग ऑपरेशन के मामले पर फैसला सुनाया है, जिसके तहत हरीश रावत के अब वॉइस सैंपल लिए जाएंगे, इसके साथ ही पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, विधायक उमेश कुमार और मदन सिंह बिष्ट को भी नोटिस जारी किया गया है। ऐसे में सीबीआई अपनी पूरी प्रक्रिया अपनाने के बाद ही वॉइस सैंपल लेने का समय तय करेगी।

Harish Rawat:  बता दें कि साल 2016 में हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहते हुए उनका एक स्टिंग करने का दावा किया गया था, इसके बाद प्रदेश की राजनीति में काफी उथल-पुथल देखने को मिली थी। इसके बाद एक और स्टिंग सामने आया था, साथ ही दोनों ही स्टिंग में दावा किया था कि हरीश रावत अपनी सरकार को बचाने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *