Haridwar News: रक्षाबंधन त्यौहार के मौके पर हरिद्वार पुलिस द्वारा बहनों को तोहफा दिया गया और यह तोहफा लेकर बहनें भी काफी खुश नजर आई, हरिद्वार पुलिस मुख्यालय में एसएसपी अजय सिंह ने खोए हुए कुल 366 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए, तो सभी महिलाओं ने एसएसपी हरिद्वार की कलाई पर राखी बांधकर धन्यवाद किया.
जिले के कई इलाकों में खोए मोबाईल फोनों की बरामदगी के लिए पिछले 4 महीने से चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर क्राइम सेल ने लगभग 66 लाख 48 हजार रुपए के मोबाइल फ़ोन बरामद किए हैं, इसमें से कुछ मोबाईल फोन कई राज्यों से आये तीर्थ यात्रियों के हैं, जबकि कुछ मोबाइल फ़ोन स्थानीय निवासियों के भी हैं.
Haridwar News:
एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि आज के समय में मोबाइल हमारी महत्वपूर्ण जरूरत बन गया है, क्योंकि मोबाइल में हमारा कीमती डाटा भी सेव होता है. मोबाइल खोने पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जाता है खोए हुए फोनों को जल्द से जल्द बरामद किया जाए, हमारे द्वारा अब तक लगभग 2 करोड़ के फोन बरामद कर लोगों को वापस दिए जा चुके हैं और इस रक्षाबंधन त्योहार पर कई बहनों को हमारे द्वारा उनके खोए हुए मोबाइल जिनकी कीमत लगभग करीब 66 लाख 48 हजार रुपए के है, रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनों को यह गिफ्ट देकर हमारे द्वारा उन्हें खुशी देने का प्रयास किया गया है.
हरिद्वार साईबर सेल टीम ने समस्त थानों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर मोबाइल फ़ोनों को बरामद करने के लिए सर्विलांस व अन्य माध्यमों की मदद ली प्राप्त हुई लोकेशन के आधार पर भारत के कई राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर गुमशुदा मोबाईलों को हरिद्वार मंगाया गया, पिछले 11 माह में साइबर सेल के द्वारा कुल 1023 गुमशुदा मोबाईल फोन बरामद किये गये, जिनकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा है।