HARIDWAR: गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे आज हरिद्वार के दौरे पर रहे, राज्य अतिथि गृह डाम कोठी में हरिद्वार जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने लॉयन ऑर्डर और विकास कार्यों को लेकर चर्चा की और हरिद्वार में चल रहे विकास कार्यों को लेकर फीडबैक भी जाना।
विनय शंकर पांडे का कहना है कि आज हमारे द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक की गई है, जिसमें चल रहे विकास कार्य और लॉयर ऑर्डर बरकरार रखने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई. वहीं कावड़ मेला में इस बार ज्यादा भीड़ आने के बाद अभी तक भीड़ है, इसके बाद कलियर शरीफ का मेला भी शुरू होने वाला है. जिसको लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
HARIDWAR: 
उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ जल जीवन मिशन योजना को लेकर भी चर्चा की गई और उत्तराखंड में आई आपदा को लेकर विनय शंकर पांडे ने बताया कि आपदा में लगभग 1000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान का आकलन लगाया गया है।