Haridwar: हरिद्वार के सराय क्षेत्र में सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी एक अवैध मजार को रविवार को ध्वस्त कर दिया गया, प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटवाया।
डिप्टी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अजय वीर सिंह ने बताया कि मजार संचालक को पहले ही नोटिस जारी किया गया था, जिसमें तय समय सीमा के अंदर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। तय समय सीमा के अंदर अतिक्रमण न हटाने पर यह कार्रवाई की गई।
किसी भी तरह की अराजकता से बचने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
हरिद्वार के डिप्टी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अजय वीर सिंह ने कहा कि “सराय में जो उत्तराखंड सिचाई विभाग की जो जगह थी, वहां अवैध अतिक्रमण था, तो उसके संबंध में पूरी विधिवत कार्रवाई की गई है। जिसमें पूर्व में नोटिस दिए गए थे। उसके बाद आज ये कार्रवाई की गई है और अतिक्रमण को हटाया गया है।”