Haridwar: सालाना सफाई के लिए गंगा कैनाल को बंद करने से हरिद्वार में गंगा के जलस्तर में काफी कमी आ गई है, हरिद्वार में नदी में बहुत कम पानी रहने से एक रेलवे ट्रैक नजर आने लगा है। स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच उत्सुकता काफी बढ़ गई है।
हरिद्वार में रहने वाले लोग बताते हैं कि इस रेलवे ट्रैक का निर्माण अंग्रेजों ने गंगा कैनाल को बनवाने के वक्त सामान को लाने-ले जाने के लिए किया था। कुछ लोग ये भी बता रहे हैं कि आजादी के बाद पिकनिक पर जाने के लिए इस ट्रैक का इस्तेमाल वे लोग करते थे।
हर साल साफ सफाई के लिए दिवाली से पहले गंगा कैनाल को 15 दिनों के लिए बंद किया जाता है। हालांकि ऐसा पहली बार हुआ है जब कैनाल बंद होने पर रेलवे ट्रैक नजर आ रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि “हम छोटे थे तब से हम लोग इसको देख रहे हैं। गंगा पार एक बहुत सुंदर मैसूर पार्क की नकल पर एक पार्क बना हुआ था और अंग्रेज अफसर जो हैं दाम कोठी से लाल कोठी तक इस ट्रैक पर, जो रेलवे की ट्रॉली चलती है ना, रेलवे लाइन चेक करने वाले उस टाइप की ट्रॉली में बेंच लगी हुई थी उस पर अंग्रेज अक्सर जाते थे।”