Haridwar: उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही लगातार बारिश की वजह से हरिद्वार में गंगा का स्तर लगातार बढ़ रहा है, सिंचाई विभाग के मुताबिक अभी पानी खतरे के निशान से 45 सेंटीमीटर ऊपर है।
अधिकारियों ने नदी के किनारे बाढ़ चौकियों को चौकन्ना कर दिया है और वह पानी के बढते लेवल के बारे में लगातार अपडेट दे रहे हैं, हरिद्वार से कानपुर के बीच बहने वाली गंग नहर को भी गाद बढ़ने की वजह से बंद कर दिया गया है।
सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर का कहना है कि “हमारा जो जलस्तर 293.45 चल रहा है लेवल और हमारा डिस्चार्ज है दो लाख तेईस हजार के आसपास है। आठ बजे के करीबन हमारी सिल्ट ज्यादा आने की वजह से हमारा पीपीएम 11,500 से हो गया था। जिस वजह से हमने नहरे बंद कर दी थी। जिससे की हमारी नहरें सिल्ट ना हो जाए। अभी हमारा पूरा स्टाफ अलर्ट हैं और प्रशासन वालों से और निचले स्तर पर जो भी हमारे उच्च अधिकारी है सभी से हमारा संपर्क है पूरी तरीके से। अभी तक बाढ़ से कोई नुकसान नहीं हुआ है।”