Haridwar: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने आज मनसा देवी क्षेत्र में पहाड़ियों पर हो रहे भूस्खलन को लेकर निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने शासन को रिपोर्ट भेजने की बात कही।
हरिद्वार के मनसा देवी क्षेत्र हिल बाई पास रोड़ की पहाड़ियों में लगातार हो रहे भूस्खलन को लेकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने आज बारिश के बीच प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया, इस दौरान उनके साथ कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे। सतपाल महाराज ने इसका जल्द ही स्थाई समाधान करने और विस्तृत जांच कर शासन को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।
Haridwar: 
मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि मनसा देवी की पहाड़ियों में लगातार भूस्खलन हो रहा है, इसको लेकर सभी विभागों से तकनीकी जांच कराई जाएगी और इसकी रोकथाम के लिए स्थाई समाधान निकाला जाएगा, जिससे भविष्य में इसको रोका जा सके।
Haridwar: उन्होंने कहा कि मनसा देवी चंडी देवी प्रमुख तीर्थ स्थान है, यहां हर साल लाखों तीर्थयात्री दर्शन करने के लिए आते हैं, इस क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिए पूरे प्रबंध किए जाएंगे।