Haridwar: इस साल 25 फरवरी से शुरू हो रही शारदीय कांवड यात्रा में लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है। तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए हरिद्वार जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। हरिद्वार में हुई बैठक में आला अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लिया।
अधिकारियों के मुताबिक इस सालाना यात्रा में पिछली बार के मुकाबले इस बार ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, भगवान शिव को खुश करने के लिए श्रद्धालु कावंड यात्रा करते हैं, जिन्हें कांवडिया कहा जाता है।
कांवड़िये गंगा से जल लेकर जयकारे लगाते हुए पैदल लौटते हैं और अपने घर के पास के शिव मंदिरों में अर्पित करते हैं। हरिद्वार जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि “कल हमारी टीम ने भी विजिट करी है कि किस क्षेत्र से मैक्सिम कांवड़ यात्री आते हैं। उस क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर क्या डेवलप करना है। सड़के कहां ठीक करनी है, किस लेन से उनको ले जाना है तो ये पूरी तैयारी हम लोगों ने कर ली है। जहां-जहां टीम ने बताया है उस जगह पर काम होना है हम कर रहे हैं।”
इसके साथ ही एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल का कहना है कि “आगामी शारदीय कांवड़ की यात्रा जो स्टार्ट होनी है, उसके संबंध में हमारे एसपी सिटी और उनकी अध्यक्षता में कल जो है एक स्थलीय निरीक्षण किया गया था। कहां- कहां फोर्स की डिमांड है कितनी फोर्स कि डिमांड की जानी है। उसी आधार पर हम फोर्स को तैनात करेंगे।”