Haridwar: अपर्णा यादव पहुंचीं हरिद्वार, वीडियो बनाने का लगाया आरोप

Haridwar:  यूपी के पूर्व सीएम स्व.मुलायम सिंह यादव की बहू और भाजपा नेत्री हरिद्वार में तलाक के सवाल पर भड़क गईं, पत्रकार पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने वीडियो बनाने का आरोप लगाया। इस पर सुरक्षाकर्मी उन्हें छाते की ओट में लेकर चले गए, उन्होंने बातचीत से इन्कार कर दिया।

अपर्णा यादव के हरिद्वार आगमन के बाद उनसे जब मीडिया ने सवाल किए, तो उन्होंने यह आरोप लगाया कि उनके गंगा स्नान के दौरान वीडियो बनाया गया। हालांकि उपलब्ध तथ्यों के अनुसार यह दावा वास्तविकता से मेल नहीं खाता। जिस समय अपर्णा यादव गंगा स्नान कर रही थीं, उस दौरान न तो वहां कोई पत्रकार मौजूद था और न ही किसी प्रकार की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई।

दरअसल, स्नान संपन्न करने के बाद जब वह घाट से बाहर आ चुकी थीं, तभी मीडिया ने उनसे बातचीत करने और बाइट लेने का प्रयास किया। उसी दौरान सवालों की संख्या और दबाव बढ़ने पर उन्होंने मीडिया पर स्नान के समय वीडियो बनाए जाने का आरोप लगाया। वीडियो फुटेज में भी स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि स्नान के समय घाट पर उनके आसपास कोई मीडियाकर्मी मौजूद नहीं था। यह आरोप सवालों से बचने की कोशिश के तौर पर लगाए गए हैं।

यूपी में महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव वसंत पंचमी के दिन हरिद्वार में वीआईपी घाट पर स्नान करने पहुंचीं थीं। वीआईपी घाट से निकलते समय पत्रकारों ने अपर्णा से तलाक के संबंध में सवाल पूछ लिया, इससे वह भड़क गईं। स्नान के दौरान अश्लील तरह से वीडियो बनाने का आरोप लगा उन्होंने काफी भला बुरा कहा। घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *